सेंट पाॅल्स इंग्लिश सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सवाई माधोपुर में आज सोमवार को कॅरिअर विल एप ऑनलाइन स्कूल का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक जार्ज वर्गीस ने बताया कि ऑनलाइन स्कूल करियर विल एप के अधिकारी ओम शर्मा द्वारा एप को लाॅन्च कर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने बताया की इस एप के माध्यम से कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लाईव क्लासेज, रिकार्डेड क्लासेज, नोट्स के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे एनटीएससी, ऑलम्पीयाड, प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयार किया जावेगा।
इस अवसर उप-प्राचार्य क्रिस्टी जोस, हेमन्त गर्ग के साथ-साथ अध्यापक, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे। इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों का लर्निंग गेप दूर करना, कॅरियर के अवसर के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिल सकेगी साथ ही तकनीकी ज्ञान से शिक्षा से रूबरू हो सकेगें।