रणथंभौर वन क्षेत्र में चीतल के शिकार का प्रकरण
शिकार के 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार, जैतपुर निवासी असरार और काडु को किया गिरफ्तार, कल जेल में पेश किया जाएगा प्रोडक्शन वारंट पर, उसके बाद शिकारियों से होगी पूछताछ, हालांकि करीब 10 आरोपियों के नाम आए हैं सामने, शेष बचे आरोपियों की तलाश है जारी, आज सुबह पुलिस और वैन विभाग की सयुंक्त टीम ने दी थी दबिश, शिकारियों को पकड़ने के लिए जैतपुर गांव में दी थी दबिश, इस दौरान ग्रामीणों और सयुंक्त टीम में हुआ था टकराव, पुलिस व वन विभाग के कड़े रवैये के सामने ग्रामीण हुआ सरेंडर, दो आरोपियों को सौंपा वन विभाग के हवाले।