मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी गांव में गत दिनों राजेश रैगर पुत्र ओम प्रकाश रैगर की बिजली लाइन पोल पर कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त मौत हो गई थी। जिसमें मलारना डूंगर एसडीएम ने मृतक परिवार को नौकरी देने और 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। इस मामले में आज बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि मृतक राजेश रैगर 10 वर्षों से विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में संविदा पर कार्य कर रहा था।
जिसकी 11केवी इंसुलेटर लगाते हुए करंट लगने से बिजली पोल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार के पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। ऐसे में मृतक की पत्नी को नौकरी देने एवं 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। इस दौरान मृतक की पत्नी अनीता देवी, अखिल भारतीय रैगर समाज संभागीय अध्यक्ष बद्रीलाल माणोलिया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव रामगोपाल गुणसारिया, कमलेश जेलिया एवं रिटायर्ड डीवाईएसपी किशनलाल जलुथरिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े:-
#Breaking #SawaiMadhopur “करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी की हुई दर्दनाक मौत”
#Breaking #SawaiMadhopur “खिरनी में करंट से संविदाकर्मी की मौत, 4 घंटे से बिजली के पोल पर लटका हुआ युवक का शव”
खिरनी में करंट से संविदाकर्मी की मौत, 4 घंटे से बिजली के पोल पर लटका हुआ युवक का शव
#Breaking #SawaiMadhopur “खिरनी में करंट से संविदाकर्मी की मौत का मामला, 5 घंटे बाद बनी सहमति”
खिरनी में करंट से संविदाकर्मी की मौत का मामला, 5 घंटे बाद बनी सहमति
#News #SawaiMadhopur “बिना सुरक्षा उपकरणों के संविदाकर्मियों की जान खतरे में डाल रहा बिजली निगम – आशा मीना”
बिना सुरक्षा उपकरणों के संविदाकर्मियों की जान खतरे में डाल रहा बिजली निगम – आशा मीना