बामनवास में डबल मर्डर का मामला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
बामनवास में डबल मर्डर का मामला, सैकड़ों ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, भाजपा नेता केदार मीना समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर, पुलिस प्रशासन के विरोध में जताया आक्रोश, डिप्टी तेजकुमार एवं एसएचओ बृजेश मीणा कर रहे ग्रामीणों ने समझाइश, पुलिस को ग्रामीणों ने तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया अल्टीमेटम, वहीं आक्रोशित भीड़ ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी, संवेदनशीलता के चलते अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात, बामनवास नगरपालिका मुख्यालय के बाजार पूर्ण रूप से है बंद
ये भी पढ़ें :-टेंट व्यवसायी व मुनीम की हत्या का मामला, रातभर समझाइश के बाद सुबह हुआ पोस्टमार्टम”
टेंट व्यवसायी व मुनीम की हत्या का मामला, रातभर समझाइश के बाद सुबह हुआ पोस्टमार्टम
बंद कमरे में दो लाशें मिलने से बामनवास में फैली सनसनी