बनास नदी में डूबे युवक का मामला। युवक की तलाश जारी
ओलवाड़ा बनास नदी की रपट पर बहे युवक का मामला, युवक को ढूंढने के लिए तीसरे दिन रेस्क्यू शुरू, बनास नदी के लंबे क्षेत्र में एक टीम के रेस्क्यू से ग्रामीण नहीं है संतुष्ट, ग्रामीण कर रहे एसडीआरएफ की एक और अन्य टीम को बुलाने की मांग, ग्रामीणों का आरोप है की बीसलपुर के गेट खुलने के बाद बनास नदी में बढ़ेगा पानी का स्तर, ऐसे में बनास नदी में पानी का स्तर बढ़ने से युवक की तलाश में होगी परेशान