कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दो अलग-अलग जगहों से 61 किलो डो*डा चू*रा बरामद किया है। त*स्करी के आरोप में पंजाब निवासी दो महिला और एक व्यक्ति को गिर*फ्तार किया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि भवानी मंडी के अधिकारियों ने 9 अप्रैल को अकलेरा झालावाड़ से कोटा आ रोड़वेज बस की गोबरबावडी इलाके में चैकिंग की गई। .
.
चैकिंग के दौरान एक सं*दिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास दो बैग मिले। तलाशी में बैग में 20 किलो 800 ग्राम डो*डा चू*रा बरामद हुआ है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत न*शे की खे*प को जब्त कर आरोपी को गिर*फ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई 10 अप्रैल को जयपुर की टीम ने की है।
टीम को सूचना मिली कि पंजाब निवासी दो महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बस में बस्सी चित्तौड़गढ़ से जयपुर के रास्ते पंजाब में न*शे की खे*प त*स्करी कर ले जा रही है। जयपुर के अधिकारियों ने देवली जयपुर हाईवे पर सोनवा टोल प्लाजा बस को रोका। महिलाओं के पास से 40. 300 किलो डो*डा चू*रा बरामद किया है। दोनों महिलाओं को गिर*फ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।