तेजा दशमी एवं रामदेव जयन्ती का त्यौहार आज गुरूवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना के चलते इस वर्ष भी तेजाजी एवं रामदेव जी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले मेलों का आयोजन नहीं हुआ।
गाइडलाइन की पालना करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से मन्दिरों में पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय पर तेजा दशमी के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय के पीछे नीमली रोड़ पर स्थित तेजाजी के मन्दिर पर पहुंचकर लोगों ने तेजाजी को ढोंक लगाई।
वहीं रामदेवजी के मन्दिरों पर पहुंचकर दर्शन किये। लेकिन इस दौरान मन्दिरों से मेलों की भीड़-भाड़ व रौनक गायब दिखी। उल्लेखनीय है कि हिन्दू धार्मिक मान्यताओं एवं खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में सर्प दंश के बाद तेजाजी के नाम से डोरा बांधने का खास महत्व होता है जिसे तेजाजी के मेले के अवसर पर मन्दिरों में ही खोला जाता है।