सीपीआई ने केंद्रीय बजट को बताया जनविरोधी, किसानों, मजदुरों और युवाओं के लिए कुछ नहीं
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आव्हान पर आज सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कानजी मीणा, जिला सचिव कालूराम मीणा, तहसील अध्यक्ष विजयराम मीणा, रईस अहमद अंसारी, शबनम, कंचन देवी सहित अनेकों लोगों ने बताया कि केंद्रीय बजट जनविरोधी है।
केंद्रीय बजट में किसानों, मजदुरों और युवाओं के लिए कुछ नहीं है। मंहगाई, बेरोजगारी खत्म करने के लिए केन्द्र की सरकार का कोई प्रयास नहीं है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से गौतम अडानी प्रकरण की संसद की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की गई है।