जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने योजनाओं में गुणवत्ता पूर्वक कार्य कर समय पर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। सीईओ ने बैठक में कहा की जिले में आदर्श आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जाएगा।
इसके लिए उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग की रिचा चतुर्वेदी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विधायक स्थानीय एवं सांसद योजना के कार्यों की स्वीकृति समय पर जारी करने। जिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य चल रहे उनका सतत एवं गहन निरीक्षण करने के निर्देश भी समस्त विकास अधिकारियों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिए।
मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों को बढ़ाने और कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महात्मा गांधी जनभागीदारी स्कीम, स्वविवेक योजना, राजीव गांधी जल संचय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि की वन टू वन समीक्षा की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नरेगा एप के जरिए मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से हाजिरी करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबूलाल बैरवा, महिला बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रिचा चतुर्वेदी, नरेगा अधिशासी अभियंता प्यारे लाल मीणा, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता सौदान मीणा, परियोजना अधिकारी लेखा गिर्राज मीणा, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।