Saturday , 30 November 2024

2 महीने से लापता युवती को पुलिस ने नोएडा से किया दस्तयाब

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने दो महीने ने लापता युवती को नोएडा से दस्तयाब किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन व वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर घनश्याम वर्मा के सुपरविजन में तथा  चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पिछले 2 माह से चौथ का बरवाड़ा से गुम हुई युवती महिमा वर्मा पुत्री मुरलीधर वर्मा निवासी चौथ का बरवाड़ा को गत शुक्रवार की शाम को सेक्टर-52 नोएडा उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया है, जो दिनांक 11 मार्च 2024 को सवाई माधोपुर में एक्जाम देने के बाद अचानक गायब हो गई थी।

 

 

 

चौथ का बरवाड़ा पुलिस व उसके परिजनों द्वारा युवती की पिछले 2 माह से काफी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा। जिसकी गुमशुदगी को लेकर परिजनों द्वारा अप*हरण व ह*त्या जैसे कयास लगाये थे।

 

 

 

Chauth Ka Barwada Police News Update 11 May 2024

 

 

 

यह था मामला:- पुलिस के अनुसार गत 12 मार्च 2024 को मुरलीधर वर्मा निवासी चौथ का बरवाड़ा ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 मार्च 24 को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उसकी पुत्री महिमा वर्मा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चौथ का बरवाड़ा घर से सवाई माधोपुर एक्जाम देने के लिये गई थी जो की एक्जाम के बाद घर नहीं पहुंची। इसके बाद थाने पर मामला दर्ज किया गया।

 

पुलिस टीम ने इस तरह किया दस्तयाब:- थाने पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को उसकी रिश्तेदारियों व शक के आधार पर ईलाका थाना, जिला सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, कोटा आदि स्थानों पर तलाश किया गया लेकिन काफी तलाश के बावजूद गुमशुदा महिमा वर्मा का कोई सुराग नहीं। दो महीने तक गुमशुदा का पता नहीं लगने पर परिजनों द्वारा गुमशुदा युवती के संबध में अपह*रण व ह*त्या जैसे कयास लगाये जाने लगे तथा गुमशदा को लेकर माननीय राजस्थान उच्च न्यायाल पीठ जयपुर में भी हेबिसय कार्पस रिट दायर की थी।

 

 

 

जिसकी गंभीरता को देखते हऐ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला स्तर पर थानाधिकारी हरिमन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल सवाई माधोपुर अजीत मोगा व धर्मेन्द्र चौधरी हेड कांस्टेबल की एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद तकनीकी माध्यम व पुलिस सूत्रों से गुमशुदा महिमा वर्मा की नोएडा उत्तर प्रदेश में मौजूदगी होने का पता चला। पुलिस ने गुमशुदा महिमा वर्मा को सेक्टर-52 नोएडा उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया है, जो पिछले दो महिने से स्वयं की मर्जी से ही अपने दोस्त के साथ रह रही थी, जिसे हेबियस कार्पस रिट की पालना मे माननीय उच्च न्यायालय मे पेश किया जाएगा।

 

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:- 

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल अजीत मोगा, धर्मेन्द्र चौधरी हेड कांस्टेबल, विनोद कुमार कांस्टेबल और मीरा महिला कांस्टेबल शामिल रही।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Meghraj found after 15 years Suket Kota News 29 Nov 24

15 साल बाद मिला लापता मेघराज

15 साल बाद मिला लापता मेघराज       कोटा: तेलंगाना में 15 साल बाद …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

youth railway track kota police news 28 nov 24

रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का श*व

रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का श*व     कोटा: कोटा में रेलवे ट्रेक पर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !