जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी मुरलीधर प्रतिहार ने समस्त विकास अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़कर संवाद किया एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में चलाए गए स्वच्छता अभियान का फीडबैक लिया। वीसी से नहीं जुड़ने एवं अन्य योजनाओं में प्रगति कम होने पर पंचायत समिति बौंली के विकास अधिकारी नवीन गौड़ को चार्ज शीट देने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण के कार्यों को समय पर संपादित नहीं करने पर छांवा ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, जीपीडीपी स्वच्छ भारत ग्रामीण के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।