जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा की अध्यक्षता एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी की उपस्थिति में आज मंगलवार को नगर परिषद सभागार में बैठक आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी बीएलओ से उनके क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु मीटिंग आयोजित कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बीएलओ को बूथ अवेयरनेस ग्रुप, स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चेतना ग्रुप, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, एएनएम को बूथ लेवल पर जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजकीय विद्यालयों में संस्था प्रधान एवं समस्त कार्मिकों को संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता संबंधित मासिक कलेण्डर के आधार पर प्रत्येक वार्ड, व मोहल्ले में सामुहिक मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।