मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 राज्य के नागरिकों की परेशानियों को सुलझाने के लिए आरंभ किया गया मगर दुर्भाग्य से इस नंबर एवं कार्यालय में फोन रिसीव करने वाले कर्मचारी शिकायत दर्ज कराने वालों से साइबर क्राइम ठगी कर बैंक खातों से रूपए ट्रांसफर कर रहे हैं।
महेश कुमार छाबड़ा विशेष आमंत्रित सदस्य राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति वित्त एवं कर राजस्थान ने बताया कि 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाने के लिए मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नं. 181 पर दोपहर 12:37 बजे फोन किया था। जिस व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया उसने अपना नाम आकाश वर्मा बताया था।
उस समय उसने मुझे कहा कि आपके द्वारा भेजी गई शिकायत हमें प्राप्त नहीं हुई है। उसके बाद आकाश वर्मा ने मुझे मोबाइल फोन से फोन कर व्हाट्सएप नं. 9123369803 पर शिकायत दर्ज कराने को कहा। उसके बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए 5 रुपये पोर्टल के माध्यम से जमा कराने को कहा।
उसके द्वारा भेजे गये लिंक पर फार्म प्रोसेसिंग के दरम्यान मेरे खाते से 5 हजार रूपये रोहित रजाक नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया। छाबड़ा ने मुख्यमंत्री को हेल्पलाइन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा साइबर ठगी की गम्भीर घटना की जांच कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।