Sunday , 18 May 2025

मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले के 29 हजार 47 लाभार्थियों के खाते में गैस सब्सिडी राशि की हस्तांतरित

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के राज्य स्तरीय शुभारंभ एवं इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव एवं संवाद कार्यक्रम सोमवार को जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव एवं संवाद कार्यक्रम से बटन दबाकर एक साथ सभी जिलों के लगभग 18 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में माह अगस्त, 2023 की करीब 74 करोड़ रूपए की धनराशि गैस सिलेण्डर सब्सिडी का हस्तातंरण किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि त्यौहार के सीजन पर अन्नपूर्णा का अतिरिक्त किट पात्र परिवारों को प्रदान कर उन्हें त्यौहार के अवसर पर गरीबी से राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ गत वर्ष से किया है।

 

इस वर्ष की बजट घोषणा के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी। जिसके अन्तर्गत 8 वर्ष से 80 वर्ष के 58.50 लाख खिलाड़ियों द्वारा सात खेल प्रतियोगिताओं में पंजीयन कराया गया। उन्होंने कहा कि इन खेलों के माध्यम से राजस्थान में एक नई शुरूआत की है जिससे प्रदेश के खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के आउट ऑफ टर्न नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है जिससे प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को उनके कार्यकाल में लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से 10 योजनाओं में पंजीकरण कराने के पश्चात 7 करोड़ 25 लाख प्रदेशवासियों को लाभ प्रदान किया गया है। इस तरह राजस्थान देश में वास्तव में जन कल्याणकारी राज्य बन गया है।

 

Chief Minister Gehlot transferred gas subsidy amount to the accounts of 29 thousand 47 beneficiaries of the district

 

इस दौरान मुख्यमंत्री राजस्थान मिशन 2030 में ढाई करोड़ लोगों द्वारा राजस्थान वर्ष 2030 में किस प्रकार चलेगा उसका भविष्य कैसा होगा इस पर अपनी राय देने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के उद्घाटन की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 29 हजार 47 लाभार्थियों के बैंक खातों में 1 करोड़ 21 लाख 19 हजार 817 रूपए की राशि का हस्तांतरण लाभार्थी उत्सव एवं संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के 29 हजार 47 लाभार्थियों को 1 करोड़ 21 लाख 19 हजार 817 रूपए की राशि का लाभ उनके बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी पंकज मीना, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक, मीडिया कर्मी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !