जिले के उपखंड क्षेत्र बौंली के मित्रपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम बांस-परसा में दस वर्षीय बालक की बेरहमी से हत्या करने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक बालक के शरीर पर कुल्हाड़ी के कई निशान देखे गये।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बालक बांस-परसा निवासी बृजमोहन कीर का पुत्र फौजी कीर था। इस हत्या का आरोपी बताया जा रहा दिनेश मृतक बालक का चचेरा भाई है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया बताया। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में संवेदनशीलता बनी हुई है।