निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 के अन्तर्गत बामनवास, खण्डार, गंगापुर सिटी, मलारना डूंगर सहित सवाई माधोपुर जिले के विद्यालयों में बालसभाओं का आयोजन किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि इन बाल सभाओं में 29 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों को जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी किशोर कुमार ने जिले के समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम, जिला शिक्षा अधिकारी द्वितीय, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शनिवार 13 अप्रैल को जिले में स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु प्रत्येक उपखण्ड के समस्त विद्यालयों में बालसभाओं का आयोजन करना सुनिश्चित करें। जिसके तहत समूचे जिले के विद्यालयों में बाल सभाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बाल सभाओं के माध्यम से जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों व अन्य रिश्तेदारों के पास 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करने का संदेश पहुंचाया गया।
“बाल सभा में शेरू ने दिया संदेश” लोकसभा आम चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन का शुभंकर शेरू ने जिले के विद्यालय में आयोजित बाल सभा में छात्र-छात्राओं को संदेश दिया। शेरू के अपने संदेश में कहा कि “विधालय में बाल सभा, कर दिया इक संदेश, सब नागरिक वोट करें, तभी बढ़ेगा देश।