चाइल्ड लाइन टीम ने कावंड गांव में जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान चाइल्ड लाइन ने बच्चों एवं ग्रामीणों कों बाल सरक्षंण अधिकारों की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि टीम ने ग्रामीणों कों बाल विवाह करने से होने वाले दुष्परिणामों, बालश्रम, भिक्षावृति नहीं करने के लिए प्रेरित किया तथा महिला टीम सदस्य मीना कुमारी द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल, बाजार या मेलों में आते जाते समय समूह में रहें।
कोई छेड़छाड़ करें तो जोर से चिल्लाए और किसी सुरक्षित स्थान पर भागकर जाए। चाइल्ड लाइन के कोर्डीनेटर हरिशंकर बबेरवाल ने बताया कि अगर कोई बच्चा मुसीबत में हो तो 1098 नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य हनुमान सैनी, दशरथ बैरवा और जितेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।