परिजनों से नाराज होकर 12 वर्षीय 2 बालक अपने घर से भाग निकले और ट्रेन में बैठकर सवाई माधोपुर आ पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को लावारिस अवस्था में 12 वर्षीय 2 बालक मिले। जिसकी सुचना आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को दी। सुचना मिलने पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य हरीशंकर बबेरवाल और जितेन्द चौधरी ने मौके पर पहुंचकर बालकों को अपनें संरक्षण में लिया तथा बालकों को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया।
काउसलंंर लवली जैन ने बालकों से परामर्श किया तो बालकों ने बताया की वह गंगापुर सिटी के महुकलां के रहने वाले है और वह परिजनों से गुस्सा होकर घर से भाग निकले। बालकों की सूचना बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग को दी गई। उनके आदेश से बालकों को मर्सी आश्रय गृह मे अस्थाई प्रवेश दिया गया तथा बालकों के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर बालकों के परिजन सवाई माधोपुर आये और बालकों व परिजनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करके दोनों बालकों को उनके परिजनो को सुपूर्द किया गया।