सवाई माधोपुर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती एवं बाल अधिकार सप्ताह के तीसरे दिन आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के साथ ही फ्रेंडशिप बैंड बांधकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील विश्नाई सहित बाल कल्याण एवं बाल अधिकार से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी बाल श्रम मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त समाज बनाने की कल्पना को लेकर संकल्प दिलवाया गया। चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत 7 दिनों तक अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटी कराई जा रही है।
जिसमें आज हस्ताक्षर अभियान एवं फ्रेंडशिप बैंड बांधकर लोगों को बाल संरक्षण एवं अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया साथ ही सहभागी लोगों को बाल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। चाइल्ड लाइन टीम के कोर्डीनेटर मुकेश वर्मा, काउन्सल लवली जैन टीम मेम्बर हनुमान सैनी, धर्मराज मीणा, भानुप्रताप सिंह,ने लोगों को चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी दी। साथ की आमजन से बाल विवाह नहीं करने एवं बालश्रम नहीं कराने के लिए संकल्प दिलाया।