राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम की अध्यक्षता में बाल पीड़ितों को प्रतिकर दिलवाये जाने हेतु जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के पदेन सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग की अध्यक्ष समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मीटिंग में वर्तमान में लंबित बाल पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों के संबंध में चर्चा की गई तथा बाल पीड़ितों के मामलों के संबंध में दर्ज कराई गई एफआईआर में पात्र बाल पीड़ितों को प्रतिकर दिलाए जाने के संबंध में निर्देशित किया। इस अवसर पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर जगदीश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर विजय सिंह मीणा तथा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सवाई माधोपुर श्वेता गर्ग उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 19 जून को
जिले में पल्स पोलियों टीकाकरण महाअभियान 23 जून, 2024 के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में 19 जून को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।