बालश्रम उन्मूलन को लेकर बाल कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित
सवाई माधोपुर जिले में बालश्रम की रोकथाम को लेकर बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन टीम के साथ बैठक की। बैठक में जिले में बालश्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराने एवं उचित पुर्नवास कराने के लिए विस्तृत वार्ता कर योजना बनायी गयी। चाइल्ड लाइन टीम लगातार आउटरीच कर बालश्रम नहीं कराने के लिए आमजन को जागृत करती रहती है। इसके बावजूद भी कई बार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर बालश्रमिकों की शिकायतें मिलती रहती है।
टीम मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से ऐसे बालकों को रेस्क्यू कर पुर्नवास कराती है। वर्तमान में बाल आयोग द्वारा बालश्रम की रोकथाम को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद छापामार कार्यवाही करके बालश्रम कराने वाले नियोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करवाई जाएगी। साथ ही बाल श्रमिकों को रेस्क्यू करवाया जाकर उनको उचित पुर्नवास कराया जाएगा। बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्वेता गर्ग ने टीम को प्रेरित करते हुए समूचे जिले में सर्वे करने के निर्देश दिया।
बैठक में सदस्य बाबूलाल राजौरा, युवराज चौधरी, महिला टीम मेम्बर ज्योति शर्मा, चाइल्ड लाइन कोर्डीनेटर हरिशंकर बबेरवाल, काउन्सलर लवली जैन, महिला टीम मेम्बर मीना कुमारी बैरवा, टीम मेम्बर दशरथ बैरवा, जितेन्द्र चौधरी एवं हनुमान सैनी को उचित दिशा निर्देश प्रदान किए।