दिल्ली अपने घर से नाराज होकर सवाई माधोपुर पहुंचे किशोर को चाइल्डलाइन टीम ने बाल कल्याण समिति के आदेश से उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। चाइल्डलाइन के सर्वेश सिंह ने बताया कि मध्यरात्रि आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को किशोर के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने के बारे में सुचना दी। सुचना पर कोर्डीनेटर मुकेश वर्मा एवं टीम मेम्बर कपिल स्वर्णकार ने आरपीएफ कार्यालय पहुंचकर किशोर को अपने संरक्षण में लेकर चाइल्डलाइन कार्यालय पर लाये। लवली जैन एवं शिमला मीणा ने बालक से परामर्श किया तो बालक ने बताया कि पढाई नहीं करने पर माँ ने डाट दिया, जिससे वो नाराज हेाकर गाडी में बैठकर सवाई माधोपुर आ पहुंचा। जहॉ चाइल्डलाइन टीम ने बालक को अपने संरक्षण में ले लिया और आज परिजनों के आने के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश से बालक को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
“बालक को पहुंचाया उसके परिवार में”
वही दूसरे मामले में कल एक 9 वर्षीय एक बालक बजरिया में प्रेम मन्दिर के पास लावारिस घूमता देख कॉलर ने बालक के बारे में सूचना दी। सुचना पर चाइल्डलाइन टीम मौके पर पहुंची और बालक को अपने संरक्ष्ण में लेकर मानटाउन थाना में डीडी एन्ट्री कराकर कार्यालय लेकर आये। वही परिजन भी बालक की तलाश कर रहे थे। इस दौरान परिजन मानटाउन थाने पर जाकर सुचना दी तो पुलिस ने बालक को चाइल्डलाइन कार्याल में होने की जानकारी दी। परिजनों के आने के बाद परामर्श किया तो बालक ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए फलोदी भगवानपुरा रावल से पिताजी के साथ आया था और एक दुकान पर बिठाकर पिताजी सामान लेने चले गये। वही कुछ देर बाल बालक अपने पिता को ढूंढता हुआ निकल गया, और खुद ही खो गया। परामर्श के बाद बालक एवं परिजनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहॉ से बालक को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया गया।