चाइल्डलाइन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गत शुक्रवार से गायब हुए 9 वर्षीय बालिका को बाल कल्याण समिति के आदेश पर परिजनों केे सुपूर्द किया गया। चाइल्डलाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया की शुक्रवार को कुस्तला से गायब हुई बालिका के बारे में कॉलर द्वारा चाइल्ड लाइन कन्ट्रोल पर सूचना दी गई कि एक लावारिस बालिका सीमेंट फैक्ट्री में लावारिस अवस्था में बैठी हुई है। सूचना के साथ ही चाइल्डलाइन टीम सदस्य लवली जैन और हरिशंकर बबेरवाल मौके पर पहुंचकर बालिका को अपने संरक्षण में लिया। इसके बाद बालिका को मानटाउन थाना द्वारा जीडी एन्ट्री करवाने के बाद बालिका को चाइल्डलाइन कार्यालय लाया गया।
बालिका से परामर्श किया गया तो बालिका ने बताया कि वह अपने परिजनों से गुस्सा होकर घर से निकल आई है। बाल कल्याण समिति के आदेश से बालिका को चाइल्डलाइन कार्यालय में रात्री विश्राम दिया गया। इसकी सुचना बालिका के परिजनों को दी गई। सूचना पर बालिका के परिजन सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन कार्यालय आये बालिका और परिजनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और समिति के आदेश से बालिका को परिजनों के सुपूर्द किया गया।