बालश्रम उन्मूलन सप्ताह के तहत सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम ने दो बालिकाओं को मुख्य बाजार बजरिया से बालश्रम एवं कबाड़ा बिनते हुए रेस्कयू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। चाइल्डलाइन के डायरेक्टर अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता के निर्देशन में बालश्रम उन्मूलन सप्ताह मनाया जा रहा हैं।
इस दौरान चाइल्डलाइन टीम बालश्रम की रोकथाम को लेकर आमजन का जागरुक किया जा रहा है। साथ ही बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चोें को टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। आज दो बालिकाओं कों कबाड़ा बिनते हुए पाये जाने पर रेस्क्यूकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। इससे पूर्व दो बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। चाइल्ड लाइन के कोर्डीनेटर हरिशंकर बबैरवाल, मीना कुमारी, दशरथ बैरवा एवं बच्चों के परिजन चाइल्डलाइन पहुचें।
चाइल्डलाइन टीम ने बच्चों एवं परिजनों को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग, सदस्य अकुंर गर्ग, ज्योति शर्मा, बाबूलाल राजौरा, ज्योति शर्मा एवं युवराज चौधरी के समक्ष पेश किया गया। समिति ने परिजनों को बालश्रम नहीं करवाने के लिए पाबंद करते हुए सभी बालक – बालिकाओं को परिजनों के सुपुर्द करने के आदेश दिये। कुछ लोग जानकारी के अभाव में या जानबूझ कर चाइल्डलाइन टीम के रेस्क्यू में बाधा डालने का प्रयास करते हुए बच्चों को बालश्रम के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रहे है।
ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में बालश्रम रोकथाम अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा। टीम ने बजरिया में लोगों जागरुक करते हुए बच्चों से बालश्रम नहीं कराने, बाल विवाह नहीं करने के लिए आमजन को जागरुक किया। मुसीबत में फंसे बच्चो की मदद के लिए 1098 पर कॉल करें।