सवाईमाधोपुर चाइल्डलाइन ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर में आज ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत चाइल्डलाइन टीम नें बालिकाओं को बाल संरक्षण एवं अधिकारों की जानकारी दी। कोर्डीनेटर मुकेश वर्मा ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि चाइल्डहेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की बहुत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन है जो पूरे भारत में 24 घंटे एवं सातो दिन संचालित की जा रही है। मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए किसी भी टेलीफोन या मोबाइल सें 1098 पर नि:शुल्क कॉल किया जा सकता है।
कॉलर का जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए जेजेएक्ट, बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम, पाक्सो एक्ट आदि की जानकारी दी। महिला टीम मेम्बर लवली जैन एवं शिमला मीणा ने बालिकाओं को उनसे सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बालिकाओं ने भी पूरी तरह से संवाद कर कई प्रकार के सवाल जबाब किये। कार्यक्रम में बाल अधिकरो एवं चाइल्डलाइन की कार्यप्रणाली की अधिक जानकारी के लिए पम्पलेट वितरित किये गये। स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीरु गोयल ने कहा कि बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी, उससे बालिकाओं में बहूत जागरुकता आयेगी। कार्यक्रम में चाइल्डलाइनटीम कपिल स्वर्णकार एवं स्कूल स्टाफ के साथ साथ सैकड़ो बालिकाओं ने भाग लिया।