दो अलग-अलग मामलें में एक किशोरी और एक किशोर को चाइल्ड लाइन टीम ने अपने संरक्षण में लिया है। पहले मामले में कल रात एक किशोरी उपेक्षित अवस्था में ट्रक यूनियन के पास भटक रही थी स्थानीय युवक ने उसे मानटाउन थाने में पहुंचा दिया। पुलिस से सूचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन टीम मेम्बर कपिल स्वर्णकार एवं काउन्सलर लवली जैन ने थाना पहुंचकर किशोरी को अपने संरक्षण में ले लिया और कार्यालय पर लाए जहां काउन्सलर लवली जैन ने बालिका से परामर्श किया तो पता चला कि बालिका फिरोजाबाद की रहने वाली है और घर से गुस्सा होकर निकल आई।
बालिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे अस्थाई तौर पर सखी सेन्टर में आवासित कराया गया हैं। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बालिका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरे मामले में एक किशोर रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूम रहा था। सूचना के साथ ही चाइल्डलाइन टीम के कोर्डीनेटर मुकेश वर्मा एवं सदस्य हनुमान सैनी ने स्टेशन पहुंचकर बालक को अपने संरक्षण में ले लिया। बालक से परामर्श कर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। बालक जयपुर का रहने वाला है और घर से गुस्सा होकर बिना बताए आ गया हैं। परिजनों के पहुंचने के बाद बाल कल्याण समति अध्यक्ष श्वेता गर्ग, सदस्य अंकुर गर्ग, बाबूलाल राजोरा, युवराज चौधरी एवं महिला सदस्य ज्योति शर्मा के आदेश पर बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।