देर शाम बजरिया में एक 17 वर्षीय किशोरी को लावारिस घूमता देख एक राहगीर ने किशोरी को मानटाउन थाने पहुंचा दिया। पुलिस से सूचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन टीम के मुकेश वर्मा एवं लवली जैन मानटाउन थाने पहुंचे। टीम ने डीडी एंट्री करवाकर किशोरी को अपने संरक्षण में लिया और चाइल्डलाइन कार्यालय लाए। चाइल्डलाइन काउंसलर लवली जैन ने किशोरी से परामर्श किया तो किशोरी ने बताया कि वह जिला सीधी मध्य प्रदेश की रहने वाली है और किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर सवाई माधोपुर आ पहुंची है।
जहां पर लाने वाला व्यक्ति उसे लावारिस छोड़ कर फरार हो गया। वह अपने घर जाना चाहती है। लेकिन उसको घर जाने के पैसे नहीं है और रास्ता भी नहीं जानती। परामर्श के बाद किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे चाइल्डलाइन कार्यालय में ही नाइट शेल्टर दिया गया। परामर्श के आधार पर किशोरी के परिजनों को चाइल्डलाइन टीम ने जानकारी दे दी है। परिजन किशोरी को लेने के लिए सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

होंडा बाइक का दिवाली ऑफर
होंडा की सवारी, शाही सवारी
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डेटा अनुसार – होंडा भारत की नंबर वन टू व्हीलर्स सेलिंग कंपनी
होंडा स्कूटर एक्टिवा भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन
होंडा शाइन भारत की नंबर वन सेलिंग 125cc बाइक
होंडा की विशेषता 2.5 लीटर पेट्रोल रखने की बाध्यता से पाएं मुक्ति
वाहन चोरी होने की टेंशन 0%
होंडा के प्रत्येक वाहन की खरीद पर पाएं लाखों के निश्चित उपहार व लकी ड्रॉ भी
प्रत्येक बाइक व स्कूटर पर ₹1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर I ₹750 का हेलमेट फ्री
त्योहारों की शाइन, रणथंभौर होंडा के साथ
अधिकृत विक्रेता – रणथंभौर होंडा एसोसिएट MAIN डीलरशिप, मंडी रोड़ SBI बैंक के पास सवाई माधोपुर
मोबाइल न.- +917412855001, +917412855002 +917412855003, +917023939393