चौथ का बरवाड़ा:- धर्म जागरण मंच द्वारा शिव मंदिर पार्क मे इन दिनों समर कैंप आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों को विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। कैंप की खास बात यह है कि इसमें बच्चों को हाथ का हुनर सिखाने व उन्हें आत्मरक्षक बनाने के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर संयोजक अनेन्द्र सिंह आमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म जागरण मंच द्वारा 6 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग तक के बालक – बालिकाओं को प्रतिदिन निःशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है, वहीं उन के भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है।
शिक्षा के क्षेत्र में मुकाबले बाजी का दौर शुरू होने के साथ स्कूल ज्यादातर शिक्षा पर ही देते हैं जिससे उन का शैक्षणिक विकास तो हो जाता है, ऐसे में उन का सर्वपक्षीय विकास करने तथा उन के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप ही एक मात्र ऐसा विकल्प है। जयपुर से आए गोल्ड मेडलिस्ट ट्रेनर अनिरुद्ध सिंह कच्छावा प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आज के समय मे बालक – बालिकाओं को आत्मरक्षक होना बहुत जरूरी है।
इसलिए लगातार उनको मार्शल आर्ट्स एवं कराटे की ट्रेनिग दी जा रही है। इसके अलावा बच्चे विभिन्न तरह की खेलों और मुकाबलों में भी भाग ले रहे हैं। सभी खेल व विधाओं के संचालित होने के बाद उपस्थित सभी बच्चों व खिलाड़ियों को पौष्टिक अल्पाहार प्रदान किया जाता है। इस दौरान सीएल सैनी, मेघराज हलदुनिया, समाज सेवी राकेश पहाडिया, हेमराज जैन, बबलू महावर सहित अन्य मौजूद रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704