कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी के चलते इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश जी के मेला स्थगित किये जाने से जिला मुख्यालय पर रणथम्भौर रोड़ एवं रणथम्भौर दुर्ग स्थित गणेश मन्दिर पर रौनक और लोगों की भीड़ गायब रही।
हालांकि लोगों ने जिला मुख्यालय पर स्थित गणेश मन्दिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान गणेश को ढोक लगाई।
इस अवसर पर बच्चों ने भी अपना उत्साह बनाये रखा। बच्चों ने घर की चार दिवारी में ही गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिला मुख्यालय पर लगने वाले भण्डारों की याद में गणेश पाण्डाल बनाया। बच्चों ने भगवान गणेश जी की मुर्ति स्थापित कर उनकी पूजा की एवं प्रसाद चढ़ाया तथा सभी को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर बच्चों ने भजनों पर नृत्य भी प्रस्तुत किये।