जिला मुख्यालय पर पूर्व की भांति दशहरा मेलों का आयोजन नहीं होने पर भी बच्चों का उत्साह में कोई कमी नहीं रही। शहर सब्जी मण्डल स्थित बच्चों ने 12 फीट का रावण बनाया।
वासु गोयल, कपिल तालचिड़िया एवं आयुष सिंगल द्वारा रावण का पुतला बनाया गया। बच्चों का यह प्रयास हमारी संस्कृति को कायम रखना है। रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
इस कोरोना महामारी में इस कोरोना वायरस रूपी दानव का विनाश कर हम खुशहाली की जिंदगी जिए भगवान राम से यही प्रार्थना है। सभी स्वस्थ रहें सुंदर रहे। इसी प्रकार आलनपुर में बच्चों ने करीब 8 फीट ऊँचा रावण बनाया।
रवि माली, हर्षिता, मोना, कालू, पुलकित, राघव, बंटी सहित अनेक बच्चों ने एक साथ मिलकर रावण के पुतले का दहन किया। जिसकी सभी ने सराहना की।