राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर द्वारा आज शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण व प्रदुषण रोकने के लिए पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुतुलपुरा जाटान के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने प्रतिभागियों को विश्व पृथ्वी दिवस के विषय एवं इस रैली से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश एवं सुझाव प्रदान किए।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली को राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुतलपुरा जाटान से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि यह रैली रामावि कुतलपुरा जाटान से रेलवे कॉलोनी होते हुए रेलवे स्टेशन से अम्बेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के सामने से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर में आकर सम्पन्न हुई।
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगनों से लिखी हुई बैनर, तख्ती और पट्टियां लेकर आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। बच्चो ने रैली के माध्यम से लोगो को पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला, एसीबीईओ घनश्याम महावर, राजीव गांधी संग्रहालय के वैज्ञानिक यूनुस खान, सुष्मिता, प्रवीण कुमार, शफीक खान, कल्पना भारती, वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार जैन, शिवदास मीना, प्रियंका जैन, मीना शर्मा, पायल अग्रवाल सहित स्काउट गाइड एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।