कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में कुछ दुकानदार चाइनीज मांझा इंस्टाग्राम पर बेच रहे थे। नगर निगम की टीम में अलग तरीके से कार्रवाई कर चाइनीज मांझे के 60 रोल जब्त किए है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम फायर टीम ने कुन्हाड़ी के नांता इलाके से अलग-अलग 4 दुकानों से चाइनीज मांझे के 60 रोल जब्त किए है। जिन्हें नष्ट करवाया है। जिनकी कीमत करीब 20 से 25 हजार के करीब बताई गई है। इन लोगों ने चाइनीज मांझे को बेचने के लिए अलग प्रयास किया था लेकिन नाकाम रहा।
इन लोगों नए चाइनीज मांझे को बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली हुई थी। जिसके बाद टीम के सदस्य डमी ग्राहक बनकर दुकान पर गए। निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली हुई थी। इसके बाद कर्मचारियों को डमी ग्राहक बनाकर भेजा गया था। टीम के सदस्यों ने दुकानदार से चाइनीज रोल खरीदने की बात हुई। रोल 350 से लेकर 500 तक के थे। बातचीत के बाद टीम वापस लौटी। फिर एक साथ 8 दुकानों पर छापा मा*रा। जिनमें चार दुकानों पर चाइनीज मांझे के 60 रोल मिले है। जिन्हें नष्ट करवाया गया।