जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन जल योजना एण्डवा का जिला कलेक्टर ने आज मंगलवार को निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता व प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान योजनाओं के निर्मित नलकूपों के विद्युत कनेक्शन जारी करवाकर योजना पर निर्मित तंत्र का उपयोग कर ग्राम वासियों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिए है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सरजन सिंह मीना ने बताया कि जल योजना एण्डवा पर स्वीकृत 4 नल कूपों का सफल निर्माण किया गया है। श्मशान घाट क्षेत्र में स्वीकृत योजना पर एक 250 किलो लीटर का उच्च जलाशय व 100 किलो लीटर का स्वच्छ जलाशय पम्प हाउस व चार दीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। योजना पर स्वीकृत विभिन्न आकार की राईजिंग मैन पाईप लाइ्रन एवं वितरण पाइप लाईन जोड़ने बिछाने एवं एफएचटीसी का कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्मित वितरण पाइप लाईन के कनेक्शन होने के संबंध में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से भी चर्चा की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम मीना भी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय जनसुनवाई 15 फरवरी को
आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की दृष्टि से प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की जाएगी।