नगर परिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को गंगापुर सिटी में 358 तथा सवाई माधोपुर में 281 नामांकन पत्र जमा किये गये। सवाई माधोपुर नगर परिषद के वार्डों के लिए प्रथम दिवस से अब तक कुल 439 तथा गंगापुर के लिए कुल 892 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
उल्लेखनीय है कि जिले की दोनों नगर परिषदों में 60-60 वार्ड हैं। वार्ड पार्षद के लिये मतदान 11 दिसम्बर को ईवीएम से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 1 दिसम्बर को सुबह साढे 10 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 4 दिसम्बर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। 11 दिसम्बर को होने वाले मतदान की गणना 13 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। नगर परिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये अधिकतम खर्च सीमा ढेड लाख रूपये निर्धारित की गई है।