राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आज शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संग्रहालय परिसर में सफाई के कार्यों में भाग लिया। इसी दौरान संग्रहालय परिसर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथिन को एकत्रित किया गया एवं एक बार प्रयोग की जाने वाली प्लास्टिक और पॉलीथिन्स के प्रयोग नहीं करने की शपथ ली।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संग्रहालय के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, सुस्मिता नामाता तथा संग्रहालय के कर्मचारी डॉ. अलोक चोरघे, रंजीत बोर, मंगत सिंह, विशेष एवं संग्रहालय के अन्य कर्मचारी शंकर लाल, मुकेश, बाबूलाल, रमेश, अनिल, मुकेश सैनी आदि ने सहयोग किया।