सीएम अशोक गहलोत ने जिले के 8 पुलिस थानों को दी सौगातें, गंगापुर समेत जिले के 8 पुलिस थानों में किया स्वागत कक्ष का लोकार्पण, गंगापुर कोतवाली, गंगापुर सदर और पीलोदा थाने में किया स्वागत कक्ष का लोकार्पण, बौंली, वजीरपुर और बामनवास थाने में भी किया स्वागत कक्ष का लोकार्पण, एएसपी सुरेश कुमार खींची, बामनवास डीएसपी तेजकुमार पाठक कार्यक्रम में वर्चुअली रहे उपस्थित, सीएम ने सवाई माधोपुर कोतवाली, मानटाउन थाने के स्वागत कक्ष का भी किया लोकार्पण, सभी पुलिस थानों के स्वागत कक्ष का वर्चुअल रूप से हुआ है लोकार्पण, एसपी राजेश सिंह भी कार्यक्रम में वर्चुअली रहे मौजूद, संबंधित पुलिस थानों में आयोजित कार्यक्रमो में उपस्थित रहे सभी थाना प्रभारी।