साफ सफाई नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, अनुपस्थित अकाउंटेंट को दिया नोटिस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ. तेजराम मीना ने जिले के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने जिले के बालेर पीएचसी, बहरांवडा कला पीएचसी, खंडार सीएचसी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं जांची और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बालेर पीएचसी पहुंचने पर सीएमएचओ को अकाउंटेंट 5 दिन से अनुपस्थित व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनुपस्थित मिले, उन्होंने अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
पलंग पर बेडशीट नहीं होने पर संबंधित को फटकार लगाई। साथ ही संस्थान में गंदगी का आलम देख कर सीएमएचओ ने गहरी नराजगी व्यक्त की और चिकित्सा संस्थान में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बहरांवडा कला पीएचसी व खंडार सीएचसी पर भी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं जांची। दोनों ही संस्थानों पर अव्यवस्थाएं और चारों तरफ गंदगी मिली। सीएमएचओ ने संबंधितों को फटकार लगाई व सफाई व्यवस्था अविलंब सुधारने के निर्देश दिए।
साथ ही खंडार सीएचसी पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मरीजों को लाभान्वित करने व क्षेत्र के शेष लोगों को योजना में जोड़ने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी संस्थानों पर वहां मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली, साथ ही सभी को संस्थान पर समय से उपस्थित रहने, यूनिफॉर्म, आईडी में रहने, पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करने, सभी स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने, सरकारी दवाईंयां ही लिखने, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री नि: शुल्क दवा, जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अनीमिया मुक्त राजस्थान, जननी शिशु स्वास्थ्य योजना से लोगों को जोड़ने, टीकाकरण, परिवार कल्याण के लक्ष्यों का प्राप्त करने, अंतरा लाभार्थियों को जोड़ने, संस्थागत प्रसव, एएनसी जांच, विभगीय योजनाओं व कार्यक्रमों से आमजन को लाभान्वित करने, प्रगति बढ़ाने, मॉनिटरिंग, योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के सख्त निर्देश दिए।