अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के राजकीय विद्यालयों में विद्यालय की प्रतिभावान बालिका को एक दिन की प्रिंसिपल बनाकर विद्यालय का संचालन करवाया गया। जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन पहुंचकर प्रधानाचार्या रेणु भास्कर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाई स्टेप विद्यालय में पहुंचे।
बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा प्रतीक्षा शर्मा प्रधानाचार्या पद का नेतृत्व दिया गया था। वहीं छात्रा अंशिका सिंहल, निशा, राधा, आयुषी, चाहत, आशिका, कोमल, खुशी, प्रिंयका अध्यापक की भुमिका निभा रही थी। जिला कलेक्टर ने बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय का समूचा संचालन विद्यालय की बालिकाओं के हाथों होते देख सराहना की। उन्होंने एक दिन की प्रिंसिपल प्रतीक्षा शर्मा से अनुभव जानते हुए पूछा कि जिम्मेदारी का अहसास कैसा लगता है। बालिका ने कलेक्टर को अनुभव बताते हुए कहा कि सभी को अच्छा इंसान बनने एवं अपने कार्य पूरी निष्ठा से करने चाहिए। कलेक्टर ने विद्यालय की कक्षाओं में पहुुंचकर बालकों से संवाद किया। उन्होंने शिक्षक की भूमिका निभा रही बालिकाओं से लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने का संदेश दिया। साथ ही संस्कारवान बनकर माता पिता, विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही।