Saturday , 30 November 2024

कलेक्टर ने किया उप पंजीयक कार्यालय और जिला आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को उप पंजीयक कार्यालय सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों का सुव्यवस्थित रूप से संधारण करवाने, पुराने कबाड़ को हटाने, कार्यालय में क्षतिग्रस्त कक्षों की मरम्मत करवाकर साफ-सफाई रखने के निर्देश उप पंजीयक अधिकारी मुकेश अग्रवाल को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में प्राप्त होने वाले रजिस्टरी संबंधित सभी प्रकरण ई-पंजीयक पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाए ताकि रजिस्टरीकरण के प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने विभाग की एमेनेस्टी योजना के तहत आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्मिकों से आवंटित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सभी को अपने राजकीय उत्तरदायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निवर्हन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में पंजीयन संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। ई-फाइलिंग व्यवस्था अपनाने निर्देश देते हुए कहा कि पुरानी फाइलों को भी चरणबद्ध तरीके से ई-फाइलिंग किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवादियों को आवश्यक चक्कर नहीं काटने पड़े, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आमजन के जो काम होने वाले हों, वे तुरंत हों और जो नहीं होने वाले हों, उसके लिए संबंधित से भली-भांति समझाइश कर मार्गदर्शन भी किया जाए।

 

Collector conducted surprise inspection of Sub Registrar Office and District Excise Department

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया जिला आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण

लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनज़र जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी से विभाग के समस्त कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यालय में रखी कार्यालय के बाहर वाहनों को उचित स्थान पर पार्क करवाने, कार्यालय एवं शौचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने, अनुपयोगी सामानों को निस्तारण करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार यादव को दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पादित करवाने के लिए जिले में अवैध हथकड़ शराब की जब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व अर्जन के संबंध में विभाग की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर राजस्व संग्रहण में गति लाने के निर्देश भी आबकारी अधिकारी को दिए। उन्होंने मदिरा की दुकानों की गारंटी एवं लाईसेंस फीस का समय पर अर्जन करने के निर्देश दिए। इस दौरान आबकारी निरीक्षक, सहायक प्रोग्रामर सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !