जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह द्वारा आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक एवं गुणवत्ता पूर्ण तथा प्रति सप्ताह अतिरिक्त केलोरी वाला भोजन मिले, इसके लिए पोषण मुहिम चलाई हुई है। अपनी पोषण मुहिम के तहत कलेक्टर डॉ. सिंह सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत जीनापुर पहुंचे। यहां आंगनबाडी केन्द्र पर नामांकित बच्चों को कलेक्टर ने अपने हाथों से हलवा परोसा।
इस मौके पर आंगनबाडी केन्द्र के भवन के लिए समुचित स्थान तलाशने के लिए ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने गांव के लोगों से संवाद कर अपने जीवन के खास दिन को स्मरणीय बनाने के लिए पोषण मुहिम से जुडने का आह्वान किया। उन्होंने गांव के पचास लोगों की सूची बनाकर सप्ताह में एक बार आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक एवं अतिरिक्त केलोरी वाला खाना खिलाने के लिए आंगनबाडी सुपरवाईजर को निर्देश दिए तथा लोगों को प्रेरित किया। ग्रामीणों ने हाथ खड़े कर कलेक्टर की मुहिम से जुडने का संकल्प भी जताया। इस मौके पर कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र के बालकों का नामांकन, साफ-सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं को भी जांचा। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र के आसपास अतिक्रमण हटवाने, रास्ते की सफाई करवाने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए। वहीं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विकास अधिकारी को संबंधित को नोटिस देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में कार्य स्वीकृत होने के बावजूद लेबर नहीं होने की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।