जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह द्वारा आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक एवं गुणवत्ता पूर्ण तथा प्रति सप्ताह अतिरिक्त कैलोरी वाला भोजन मिले, इसके लिए चलाई जा रही पोषण मुहिम अब एक अभियान बनती जा रही है। गांवों में लोग उनकी मुहिम से जुडने लगे है।
आज कलेक्टर डाॅ. सिंह अपनी पोषण मुहिम के तहत मलारना डूंगर पहुंचे। यहां आंगनबाडी केन्द्र पर नामांकित बच्चों को कलेक्टर ने अपने हाथों से हलवा परोसा। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने गांव के सरपंच जाहिद सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से संवाद कर अपने जीवन के खास दिन को स्मरणीय बनाने के लिए पोषण मुहिम से जुडने का आह्वान किया। उन्होंने गांव के पचास लोगों की सूची बनाकर सप्ताह में एक बार आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक एवं अतिरिक्त कैलोरी वाला खाना खिलाने के लिए आंगनबाडी सुपरवाईजर को निर्देश दिए तथा लोगों को प्रेरित किया।
कलेक्टर की प्रेरणा पर सरपंच जाहिद सहित मौके पर मौजूद पचास लोगों ने हाथ खड़े कर कलेक्टर की मुहिम से जुडने का संकल्प व्यक्त किया।
इसी प्रकार लोग इस मुहिम से जुड़े तो कलेक्टर डाॅ. सिंह की छोटी सी मुहिम जिले के आंगनबाडी केन्द्रों पर नामांकित बच्चों के लिए पोषण का एक बड़ा अभियान बनकर बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो सकती है। जिले के कलक्टर डाॅ. सिंह की आंगनबाडी केन्द्रों पर तो हलवे वाले कलेक्टर के रूप में भी पहचान बन चुकी है।