कोरोना से जागरूक करने तथा एडवाईजरी के पालन करने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से संचालित किए गए ऑडियो जागरूकता रथ को कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर कलेक्टर पहाड़िया ने लोगों से अपील की कि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। उन्होंने लोगों को अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा बाहर जाने पर मास्क अवश्य लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील की। कोरोना ऑडियो जागरूकता रथ द्वारा कलेक्टर की अपील तथा कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी गली मोहल्लों में दी जा रही है। रथ शुक्रवार को आदर्श नगर, सीमेन्ट फैक्ट्री, गुलाब बाग, महाराणा प्रताप कॉलोनी, मुख्य बाजार, इंद्रा कॉलोनी, बाल मंदिर कॉलोनी, खैरदा सहित अन्य क्षेत्र में पहुंचा। ऑडियो माध्यम से लोगों को जागरूक किया।