जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने रणथंभौर रोड़ पर चल रहे सीवरेज कार्य का औचक निरीक्षण किया। वहीं लोगों द्वारा रणथंभौर रोड़ पर पेयजल की मुख्य लाइन से लीकेज के कारण व्यर्थ बह रहे पानी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता को फटकार लगाई तथा अधीक्षण अभियंता को संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को चार्जसीट देने तथा लीकेज को सही करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डाॅ. सिंह दोपहर डेढ बजे रणथंभौर रोड़ पहुुंचे। यहां उन्होंने सीवरेज के लिए खोदे के खड्डों के संबंध में अधिशासी अभियंता आरयूआईडीपी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समय पर कार्य नहीं होने पर रोष जताया तथा देरी क्यों हो रही है इस संबंध में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीवरेज के कार्य में गुणवत्ता, लाइन डालने के कार्य की प्रगति तथा सीवरेज लाइन की गहराई के संबंध में अधिशासी अभियंता से सवाल जवाब किए। उन्होंने सीवरेज के कार्य को टाइम लाइन के अनुसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान लोगों द्वारा रणथंभौर रोड़ पर पानी की लाइन से बड़े लीकेज को कलेक्टर को दिखाया। इस पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियंता को मौके पर ही बुलाकर स्थिति दिखाई तथा जिम्मेदार अधिकारी को चार्जशीट देने एवं लाइन का लीकेज सही करवाने के निर्देश दिए। लोगों ने रणथंभौर रोड़ से आलनपुर तक बनाई गई सड़क के कार्य को आलनपुर चौराहे तक नहीं बनाने की शिकायत पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त कर पूरा करवाने का भरोसा लोगों को दिलाया। कलेक्टर ने जलदाय एवं आरयूआईडीपी के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कार्य को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए।