जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज शनिवार को शाम पांच बजे चकचैनपुरा हवाई पट्टी का औचक निरीक्षण किया। यहां हवाई पट्टी पर उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। हवाई पट्टी के निकट बिजली के तारों की शिफ्टिंग के संबंध में पीडब्लूडी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने हवाई पट्टी पर जानवरों के प्रवेश को रोकने एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।