जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के तहत पंजीकृत केन्द्र ज्योति नर्सिग होम का औचक निरीक्षण किया तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की। जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने केन्द्र पर सोनेाग्राॅफी रजिस्टर, गर्भवती महिला के एफ फॅार्म, केन्द्र में प्रदर्शित नोटिस बोर्ड, चिकित्सकों के शैक्षणिक अनुभव एवं आरएमसी पंजीकरण दस्तावेजों का गहनता से जांच की। केन्द्र पर रिकार्ड सही से संधारण नहीं होने सहित अन्य कमियां पाई गई। इस संबंध में कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने नर्सिग होम की साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों द्वारा रोगी की जांच करते वक्त एप्रेन नहीं पहनने पर नाराजगी जताई। केन्द्र पर भ्रूण जांच नहीं करने संबंधी चेतावनी बोर्ड को नियमानुसार निर्धारित सहज स्थान पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) द्वारा अल्ट्रासाॅउण्ड मशीन, एक्टिव ट्रेकर इत्यादि की जांच करवाई गई।
जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने वहां उपस्थित रोगियों एवं उनके परिजनों को छोटा परिवार सुखी परिवार, बेटा बेटी एक समान की भावना, लिंग चयन करने वालों की तत्काल सूचना देने के बारे में जानकारी दी।