जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने पंचायत समिति बौंली के ग्राम पंचायत जोलन्दा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जन सुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जोलन्दा में जनसुनवाई के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर उसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें। जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने खाद्यान्न सुरक्षा, पेंशन एवं बेरोजगारी भत्ते जैसी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों से संवाद कर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में कार्य प्राप्त करने, नरेगा जॉब कार्ड बनाने में परेशानियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बिजली-पानी, पेंशन, आंगनबाड़ी, नरेगा, राशन कार्ड संबंधी कोई भी परेशानी है तो वे इसके बारे में उन्हें लिखित में दें। उन्होंने इन समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। उन्होंने हाथोहाथ बिजली-पानी विभागों के अधिकारियों, ग्राम सेवक और पटवारी को लोगों की लिखित समस्याएं दीं और उन्हें नियमानुसार शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत में दो ट्रांसफार्मर हैं और लोड को देखते हुए दो और ट्रांसफार्मर एक माह में लगवा दिए जाएंगे। उन्होंने जनता जल योजना के तहत रैगर मौहल्ले में पानी की मांग पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को मदद करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मोतीपुरा के लिए बनाई जा रही सडक मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत पर पंचायत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को युक्तिसंगत हल निकालने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मलारना डूंगर मनोज वर्मा, सरपंच जोलन्दा धर्मा देवी गुर्जर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
गुटखा न खाने की दी सलाह:- जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को गुटखा-तम्बाकू व शराब से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गुटखा, तम्बाकू खाने से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पडता है। गुटखा तम्बाकू का सेवन करने वालों को कैंसर जैसी बीमारिया गिरफ्त में ले लेती हैं। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की भी सलाह दी।