सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने आज बुधवार को सूरवाल थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने सूरवाल थाने के नए भवन के लिए भूमि आवंटन करवाने हेतु सवाई माधोपुर तहसीलदार को निर्देशित किया। वहीं उन्होंने थाना प्रभारी जयप्रकाश को भूमि आवंटन हेतु निरंतर तहसील कार्यालय में सम्पर्क करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान उन्होंने सूरवाल थाना क्षेत्र में आने वाले गांवों की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना प्रभारी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। वहीं उन्होंने थाना बनने से आज दिनांक तक हुई अप*राधों के रजिस्टर भी देखे। उन्होंने सूरवाल क्षेत्र के हिस्ट्री*शिटरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस दौरान ह*त्या, बला*त्कार, चोरी, अ*वैध बजरी परिवहन/निर्गमन प्रकरणों पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मालखाने में रखे अनावश्यक हथि*यारों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाइन में जमा करवाने की बात कहीं।