शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आज काॅलेज कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित हुआ। इसमें आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के इस महाविद्यालय के प्रभारी अधिकारी डाॅ. मुकेश शर्मा, अतिथि डाॅ. रमेश वर्मा तथा डाॅ. मगन विक्रम का काॅलेज प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डाॅ. रमेश वर्मा ने संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के मध्य सम्बद्धता होती है। विगत में शिक्षण संस्थाओं में एक संस्कृति थी जिसमें विद्यार्थी अपना टेलेंट प्रस्तुत करते थे। आज शैक्षिक विकास के साथ संस्था और अभिभावकों में संवाद बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में ही अपितु परिवारों में भी अभिभावकों और बच्चों में संवाद विगत की भांति नहीं हो रहा है। शिक्षण संस्थाओं और परिवारों में नेट, मोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी आदि के कारण परस्पर संवाद घट गया है।
डाॅ. मगन विक्रम ने कहा कि आज का अभिभावक विद्यार्थियों के लिए वाहक बन गया है। आज विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक का संवाद बदल गया है। विद्यार्थी श्रद्धा और ज्ञान से व्यक्तित्व का विकास कर सकता है।
महाविद्यालय के प्रभारी अधिकारी डाॅ. मुकेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षक और अभिभावक के मध्य बढ़ता अन्तराल आज बड़ी समस्या है। शिक्षक यदि ईमानदारी से दायित्व का निर्वहन करे तो संस्थाए विकास की ओर अग्रसर होती है। आज कर्तव्य निर्वहन करने वाले और कर्तव्य निर्वहन नहीं करने वाले सभी जगह है। कर्तव्य निर्वहन करने वाले शिक्षकों से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज शिक्षक ही उदासीन नहीं अभिभावक भी उदासीन हो गये है। आज व्यक्ति परछाइयों तक ही सिमट गया है। प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने उच्च शिक्षा में प्रारंभ किये गये शैक्षिक नवाचारों की विस्तार से व्याख्या की। महाविद्यालय में शैक्षिक नवाचारों से विद्यार्थियों में गुणात्मकता वृद्धि हुई है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती भी दी। अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों और उपभोक्ता क्लब की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।