ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर सवाई माधोपुर में आईटी एनजीओं के तत्वाधान में एचआईवी/एड्स एवं पी-एमपीएसई विषय पर कम्यूनिटी एडवायजरी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डाॅ.कैलाश चंद सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर, डाॅ. अमित गोयल जिला क्षय रोग अधिकारी, डाॅ. सत्यनारायण अग्रवाल सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर, आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी), जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी टीसीयू आरएसएसीएस, भूपेश शर्मा पीपीएम समन्वयक टीबी, लोकेश शर्मा टीबी एचआईवी समन्वयक, परवेज खान डीपीसी, निशा भाटी परियोजना प्रबंधक, अभिषेक राजावत आउटरिच वर्कर, सक्षम नई जिन्दगी समिति, जयपुर, निशा चौहान एनजीओ प्रतिनिधी सहित स्थानिय वाॅलियटंर व सामुदायिक हितधारक उपस्थित रहे।
बैठक में राज्य स्तर से आये हुए कार्यक्रम अधिकारी ने पावर प्रजेटेंशन के माध्यम से नेशनल एडस कन्ट्रोल ऑर्गेनाईजेशन व राजस्थान स्टेट एडस कन्ट्रोंल सोसायटी संबंधी पी-एमपीएसई के बारे में विस्तार मे बताया। डाॅ. अमित गोयल जिला क्षय रोग अधिकारी ने जिले की सूचनाएं साझा की साथ ही मैपिंग के दौरान यदि टीबी संबंधी रोगी पाये जाये तो उसकी समस्त सूचनाएं विभाग को तत्काल ही प्रदान करने के निर्देश प्रदान किये। डाॅ. कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर ने उपस्थित सामुदायिक हितधारकों को गंभीरता से लेते हुए कार्य करने के निर्देश प्रदान किये। आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने बताया कि जिले में गिरते हुए लिंगानुपात के मध्यनजर कन्या भ्रूण जांच/हत्या या लिंग चयन करने वाले के बारे में सूचना देने हेतु सरकार द्वारा मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख ईनाम, 104/108 टोल फ्री नम्बर, व्हाटस अप नंबर 9799997795, ईमेल आई डी पीसीपीएनडीटी जयपुर पर देने के बारे में सहित अन्य जानकारी तथा डिकाॅय ऑपरेशन के बारे में बताया।
डाॅ. अमित गोयल जिला क्षय रोग अधिकारी ने कार्यक्रम में टीबी हारेगा देश जितेगा व टीबी मुक्त सवाई माधोपुर नामक संदेश वाला मास्क का वितरण किया गया।