जिले में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के संबंध में विभिन्न स्तरों पर भिन्न-भिन्न अधिकारियों और विभागों द्वारा दिन और रात परिश्रम करके अपनी सेवाएं अथक रूप से दी जा रही है। इस संबंध में डोर टू डोर सर्वे और दवाइयों का किट वितरण का कार्य और ग्राम स्तरीय कोर कमेटी का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि जन सामान्य वही निवास करता है तथा ये उनके सीधे संपर्क में है। इस संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों को सक्रिय करते हुए ग्राम पंचायत में पाॅजिटिव केसेज के होम आइसोलेशन एवं बाहर से आगन्तुक ग्राम के प्रवासी व्यक्तियों से मुलाकात कर होम क्वारंटाइन पालना की जांच आदि के कार्य को प्राथमिकता से करवाएं।
समितियां एवं टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है या नहीं, इसकी भी अधिकारी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। शादियों के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना की भी निरंतर समीक्षा करे।